उत्तराखंड में प्रदूषण मुक्त ईंधन को बढ़ावा , पीएनजी-सीएनजी पर वैट घटाने का आदेश जारी…..

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने राज्य में प्राकृतिक गैस (पीएनजी और सीएनजी) पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। अब पीएनजी पर वैट 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत और सीएनजी पर 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण मुक्त उद्योगों को बढ़ावा देने और राज्य के राजस्व में संवर्द्धन के उद्देश्य से लिया गया है।

अप्रैल 2021 से अब तक कुल 35.21 रुपये/KG महंगी हो चुकी CNG, 7 महीने में 14  बार बढ़े दाम! | CNG, PNG price : Since April 2021 prices increased by Rs  35.21 per kg

प्रदेश में अब तक पीएनजी और सीएनजी पर 20 प्रतिशत वैट लागू था, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में यह दरें क्रमशः 10 प्रतिशत और 4 प्रतिशत (पीएनजी) तथा 12.5 प्रतिशत और 13.75 प्रतिशत (सीएनजी) थीं। इस अंतर के कारण उत्तराखंड की औद्योगिक इकाइयां और वाहन मालिक पड़ोसी राज्यों से सस्ती गैस खरीद रहे थे, जिससे राज्य को कर राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह कदम राज्य के विकास और आर्थिक समृद्धि में योगदान करने के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने में भी मदद करेगा। सरकार का मानना है कि इस निर्णय से राज्य में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here