श्रीदेव सुमन विवि में “प्रोजेक्ट यूपीएससी” की शुरुआत, छात्रों को घर बैठे मिलेगी यूपीएससी कोचिंग…..

0
14

 

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय (SDSSU) और इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब वे घर बैठे संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की कठिन परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने “प्रोजेक्ट यूपीएससी” की शुरुआत की है, जिसके तहत छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में सुपर-39 नामक समूह को चयनित किया गया है, जिसमें वे छात्र-छात्राएं शामिल हैं जो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में रुचि रखते हैं।

प्रोजेक्ट यूपीएससी का उद्देश्य
प्रोजेक्ट यूपीएससी का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में मदद करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत, छात्रों को अनुभवी शिक्षकों, सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से निशुल्क कोचिंग और मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही, छात्रों के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वे अपनी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे।

ऑनलाइन कक्षाएं
प्रोजेक्ट के तहत कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन होंगी। यह कक्षाएं सप्ताह में शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जा रही हैं। छात्रों को समय और स्थान की कोई बाध्यता नहीं होगी, और वे घर बैठे इस कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं।

पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया
“प्रोजेक्ट यूपीएससी” में शामिल होने के लिए छात्रों को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके लिए छात्र upsc@ashrampcd.com पर संपर्क कर सकते हैं या 8882918694 पर कॉल करके पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद, चयन प्रक्रिया के तहत एक प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड के तीन विश्वविद्यालयों में प्रोजेक्ट की शुरुआत
यह प्रोजेक्ट राज्य के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों—श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, और दून विश्वविद्यालय—में शुरू किया गया है। पिछले महीने, मुरादनगर यूपी स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम ने उत्तराखंड राजभवन में अपना प्रजेंटेशन दिया था, जिसमें राज्यभर के छात्रों के लिए यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग देने का प्रस्ताव रखा गया था। इस पहल के तहत, राज्य के इन तीन विश्वविद्यालयों में छात्रों को बेहतरीन कोचिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here