देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के बाद फरवरी में उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं। उनकी शीतकालीन यात्रा के संदेश को लेकर उत्तरकाशी में प्रवास का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली प्रवास के दौरान पीएम से शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड आने का अनुरोध किया था। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएम शीतकालीन यात्रा के लिए बाद में आएंगे।
28 जनवरी को प्रधानमंत्री देहरादून आएंगे, जहां वह राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे और अवस्थापना योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह नई दिल्ली लौट जाएंगे। राज्य सरकार इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान राज्य के विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा करना चाहती है।
साथ ही, संकेत मिले हैं कि पीएम उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा के लिए प्रवास कर सकते हैं और गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा जाने की भी संभावना है। इस दौरान वह सीमांत गांवों के स्थानीय लोगों, युवाओं और सीमा पर तैनात सैनिकों से संवाद कर सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से बदरीनाथ और केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सहायता से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी अवस्थापना कार्यों के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है।
#PMModi #Uttarakhand #WinterTour #NationalGames #Uttarkashi #DevelopmentPlans #WinterVisit #BorderVillages #Infrastructure #BadrinathKedarnath #GangotriYamunotri