प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई।

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी और कहा कि वे भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं को देखते हुए, मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को और भी मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।”

उन्होंने कहा, “आइए हम मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने का प्रयास करें।”

ट्रंप की जीत की स्थिति

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना को लेकर मतदान के परिणाम सामने आने लगे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के मुकाबले, ट्रंप निर्वाचक मंडल वोट में 230 वोट प्राप्त कर चुके हैं, जबकि कमला हैरिस को 205 वोट मिले हैं। 270 निर्वाचक मंडल वोट प्राप्त करने वाला उम्मीदवार अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है।

भारत-अमेरिका संबंधों पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से भविष्य में सहयोग बढ़ाने की बात की है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका का संबंध दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह दुनिया भर में वाणिज्यिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी को और गहरा करना समय की मांग है, खासकर जब वैश्विक स्थिरता और आर्थिक समृद्धि की बात आती है।

#DonaldTrump #USPresidentialElection #RepublicanParty #PMModi #GlobalPartnership #IndiaUSRelations #ElectionResults #US2024 #GlobalPeace #StrategicPartnership

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here