प्रधानमंत्री मोदी का बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस समारोह, मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल प्रतिभाग…

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से वर्चुअल रूप से भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना और पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने इन योजनाओं के लाभार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए बधाई दी।

नए हॉस्टल्स का शिलान्यास

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उधमसिंह नगर के कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग्स का शिलान्यास भी किया। इन हॉस्टल्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जनजातीय समुदाय के योगदान और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और दूरदराज क्षेत्रों में इनके लाभ को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Tribal Pride Day, PM Modi, Tribal Event, Chief Minister, Pushkar Singh Dhami, PM Awas Yojana, Farmer Welfare Schemes, Ayushman Bharat, PM Janman Scheme, Uttarakhand Development, Social Welfare Programs, Tribal Community Recognition

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here