देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र में शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए पहुंचेंगे। मुखबा गंगोत्री धाम का शीतकालीन स्थल होने के कारण यह यात्रा खास महत्व रखती है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से शीतकालीन यात्रा पर आने का अनुरोध किया था, जिस पर पीएम मोदी के आने से राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इस उम्मीद को जताया।
इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी खुद मुखबा का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगी। बुधवार को सचिवालय में उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की, जिसमें विभिन्न विभागों और अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाओं को पूरी करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक अमूल्य अवसर है, और इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और उनकी संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रबंधों और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं।
प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखबा दौरे के दौरान मंदिर दर्शन और हर्षिल में जनसभा जैसे प्रस्तावित कार्यक्रम होंगे। इसके लिए पार्किंग, परिवहन व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और पानी की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उत्तरकाशी के डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि मंदिर और गांव के भवनों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, साथ ही सुरक्षित और सुविधाजनक रास्ते का निर्माण भी किया गया है। हर्षिल में बगोरी हेलिपैड तक सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अन्य हेलिपैड भी तैयार किए जा रहे हैं।