प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे, 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के साथ प्रदेश को देंगे कई सौगात…

देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे। इस मौके पर वे कई नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास शामिल है।

राज्य सरकार और खेल विभाग इन आयोजनों और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम के अंतिम विवरण की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी लगभग चार से पांच घंटे देहरादून में रहेंगे। इस दौरान वे लोहाघाट, चंपावत में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज और गोलापार हल्द्वानी नैनीताल में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही, पीएम मोदी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, केदारनाथ-बदरीनाथ निर्माण कार्य और देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे जैसे केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी करेंगे।

खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। अब तक 10 से 12 बैठकें हो चुकी हैं और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के हाथों से खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास कराना एक महत्वपूर्ण पहल है और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

#PrimeMinister #NationalGames #Uttarakhand #SportsUniversity #WomenSportsCollege #Dehradun #PMModi #DevelopmentProjects #Kedarnath #RishikeshKarnprayag #Infrastructure #NewInitiatives

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here