प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी आपदा को लेकर मुख्यमंत्री धामी से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

नई दिल्ली/देहरादून: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटी है। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कुछ क्षेत्रों में चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियाँ आपसी समन्वय के साथ प्रभावित लोगों तक शीघ्र सहायता पहुँचाने में लगी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here