चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां हुई शुरू, ट्रांजिट कैंप में हुई बड़ी बैठक

CHAR DHAM YATRA

उत्तराखंड की पहचान और आस्था का सबसे बड़ा आधार मानी जाने वाली चारधाम यात्रा 2026 को लेकर प्रशासन ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है। इसी क्रम में ट्रांजिट कैंप में बड़ी बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां हुई शुरू

भले ही इस बार चारधाम के कपाट खुलने की तिथियों का औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। सरकार और प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही के मूड में नहीं दिख रहा। इसी कड़ी में ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा 2026 को लेकर पहली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने की।

व्यवस्थाओं को किया जाएगा और भी बेहतर

ट्रांजिट कैंप में हुई बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का फोकस पूरी तरह पिछली यात्राओं से मिले अनुभवों पर रहा, ताकि 2026 की यात्रा में दोहराव वाली अव्यवस्थाओं पर समय रहते ब्रेक लगाया जा सके। प्रशासन ने साफ किया कि जहां पिछली यात्रा में व्यवस्थाएं बेहतर रहीं उन्हें और मजबूत किया जाएगा। वहीं जिन बिंदुओं पर सवाल उठे थे। उन्हें इस बार सुधार की प्राथमिक सूची में रखा गया है।

चारधाम यात्रा 2026 में अव्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त 

बैठक में यात्रा मार्गों की स्थिति, सड़कों और पुलों की मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस नेटवर्क, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही आपदा संभावित क्षेत्रों में विशेष तैयारी, आपात स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स सिस्टम और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्पष्ट रणनीति तय करने पर भी जोर दिया गया।

प्रशासन का संदेश साफ है कि चारधाम यात्रा 2026 में किसी भी स्तर पर अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी और श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यात्रा देने के लिए हर विभाग की जवाबदेही तय होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here