38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर स्टेडियम का किया निरीक्षण।

0
23

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर राज्य में तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। उत्तराखंड के खेल विभाग ने दावा किया है कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी। इसी क्रम में बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर स्टेडियम का निरीक्षण किया।

कुमाऊं कमिश्नर ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम और साइकिलिंग ट्रैक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इन परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से, दीपक रावत ने इंडोर स्टेडियम की लाइटिंग, वेंटिलेशन और पानी निकासी व्यवस्था को समय से पूर्व दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान रुद्रपुर में तीन खेल—हैंडबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग—मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित होंगे। इन खेलों में लगभग पंद्रह सौ खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचेंगे। कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन की ओर से इन खेलों की तैयारी की जा रही है और रुद्रपुर में इन खेलों के आयोजन के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी।

इसके अलावा, खिलाड़ियों के रुकने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि खेलों की तैयारी समय रहते सही तरीके से पूरी हो जाएगी और आयोजन सफल रहेगा।

#38thNationalGames #Rudrapur #Uttarakhand #SportsPreparation #IndoorStadium #CyclingTrack #KumaonCommissioner #Handball #Volleyball #Cycling #Athletes  #SportsEvent #RudrapurStadium

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here