Home राज्य उत्तराखण्ड 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर, दिल्ली से 58 ट्रायथलॉन खिलाड़ी...

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर, दिल्ली से 58 ट्रायथलॉन खिलाड़ी पहुंचे हल्द्वानी…

नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने जा रहा है। इस शानदार आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और खिलाड़ियों का राज्य में आगमन भी शुरू हो चुका है। दिल्ली से 58 ट्रायथलॉन खिलाड़ी, कोच और तकनीकी स्टाफ हल्द्वानी पहुंच चुके हैं।

खिलाड़ियों का यहां शानदार स्वागत किया गया। कुमाऊंनी रीति-रिवाज और छोलिया नृत्य के जरिए खिलाड़ियों का अभिवादन किया गया, जिससे वे बहुत ही उत्साहित नजर आए। पारंपरिक स्वागत ने खिलाड़ियों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और मेहमाननवाजी का एहसास कराया।

खिलाड़ियों और कोच का कहना है कि वे गोवा नेशनल गेम्स के बाद अब उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। प्रतियोगिता के लिए उनकी कड़ी मेहनत और लंबी तैयारी चल रही थी और अब वे पूरी तरह से तैयार हैं अपनी शानदार प्रदर्शन के लिए।

Uttarakhand National Games 2025

ट्रायथलॉन गेम्स की तैयारियां पूरी
ट्रायथलॉन गेम्स के तहत हल्द्वानी में साइकिलिंग, रेसिंग और स्विमिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर को सजाया जा रहा है ताकि यह राष्ट्रीय खेलों की धूमधाम को सही तरीके से दर्शा सके।

खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था
खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

क्या है ट्रायथलॉन?
ट्रायथलॉन एक बहु-खेल प्रतियोगिता है, जिसमें तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ने की प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। प्रतियोगी को इन तीनों गतिविधियों को एक ही इवेंट में पूरा करना होता है। सबसे पहले फिनिशिंग लाइन तक पहुंचने वाला एथलीट विजेता घोषित होता है।

#NationalGames2025 #Triathlon #HalwaniSports #UttarakhandSports #Cycling #Swimming #Race #TriathlonGames #38thNationalGames #Uttarakhand #SportsEvents #IndianAthletes #AthleticPreparation #SportsCulture

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here