देहरादून – उत्तराखंड की 38वीं राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में तेजी आ गई है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने अब सीधे खेल स्थलों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए खेल अधिकारियों से रिपोर्ट लेने का आदेश दिया है। खेल मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी बचे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एक या दो दिन नहीं, बल्कि घंटों के हिसाब से दी जाए। उन्होंने 22 जनवरी की शाम तक सभी कार्य पूरे करने का आदेश दिया है।
सौंदर्यीकरण का काम भी अंतिम चरण में
खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम स्थित खेल सचिवालय में एक समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि सभी जिला खेल अधिकारियों और वेन्यू मैनेजर्स को आयोजन स्थलों पर तैनात कर दिया गया है। वेन्यू हैंड ओवर का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और बाकी कार्य 22 जनवरी तक पूरी तरह से पूरा कर लिया जाएगा। वेन्यू मैनेजर इन स्थलों का अंतिम सौंदर्यीकरण करेंगे, ताकि आयोजन स्थल आकर्षक और तैयार दिखे।
स्थल पर लगातार निगरानी
खेल मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जेई (जूनियर इंजीनियर) और एई (असिस्टेंट इंजीनियर) आयोजन स्थलों पर खेलों के समाप्त होने तक रुकेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्य किया जा सके। उन्होंने पेयजल निगम और अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि जो काम पूरा हो चुका है, उन स्थानों को तुरंत डीप क्लीन कर खाली कर दिया जाए।
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जब अधिकारियों ने बताया कि बाकी काम एक-दो दिन में हो जाएगा, तो खेल मंत्री ने कड़ा जवाब दिया कि अब काम घंटों में पूरे होने चाहिए।
#NationalGames2025 #SportsPreparation #RekhaArya #VenueManagement #FinalTouch #SportsEvent #CleanlinessDrive #GroundZero #SportsInfrastructure #GovernmentInstructions #IndiaSports