कैंची धाम मेले की तैयारियाँ पूरी, बाबा नीम करौली मंदिर रंग-बिरंगी मालाओं से सजा..

नैनीताल:  नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को आयोजित होने वाले भव्य मेले की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। बाबा नीम करौली महाराज के इस पवित्र धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर प्रबंधन द्वारा धाम को लाल, पीली, हरी, सफेद और नीली रंग-बिरंगी बिजली की मालाओं से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

हर वर्ष की तरह इस बार भी 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के मेले में आने की संभावना है। देश के कोने-कोने से बाबा नीम करौली के दर्शन करने भक्त नैनीताल पहुंचते हैं। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि प्रसाद वितरण की व्यवस्था सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक की गई है। भक्तों की सुविधा और मंदिर की स्वच्छता के लिए स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान भी किया जा रहा है।

भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने 14 और 15 जून के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। 157 उपनिरीक्षक, 725 पुलिसकर्मी, और पीएसी की चार कंपनियाँ मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों से सहयोग की अपील की है, ताकि यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here