यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा की तैयारियां शुरू. दो बार ट्रायल में हो चुकी सफल लैंडिंग…

देहरादून – चारधाम यात्रा के तहत पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है, जो अब तक केवल केदारनाथ धाम तक ही उपलब्ध थी। यमुनोत्री धाम के समीप हेलिपैड तैयार हो चुका है और दो बार ट्रायल लैंडिंग भी सफल रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकेएडीए) ने इस हेली सेवा को शुरू करने की प्रक्रिया को गति दी है।

अब तक, तीर्थयात्रियों को यमुनोत्री धाम तक पहुंचने के लिए 5-6 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती थी, जबकि असमर्थ यात्री घोड़े-खच्चर या पालकी की मदद से यात्रा करते थे। लेकिन अब हेली सेवा से यह यात्रा आसान हो जाएगी, खासकर बुजुर्गों के लिए। शुरूआत में 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों को इस हेली सेवा का लाभ देने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा, केदारनाथ हेली सेवा में इस बार एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रोका जा सके। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल के अनुबंध किए हैं, और अब केवल पहले से अनुबंधित नौ कंपनियां ही केदारनाथ हेली सेवा का संचालन करेंगी।

हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को मंजूरी

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ सोनिका ने कहा  हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मंजूरी भी मिल चुकी है। इस सेवा के लिए 42 सीटर विमान का संचालन होगा, जो पिथौरागढ़ के सीमांत जिले की आवाजाही को सुगम बनाएगा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

#YamunotriHeliService #KedarnathHeliService #CharDhamYatra #UttarakhandAviation #PilgrimageFacilities #HindenToPithoragarh #HelicopterService

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here