देहरादून – उत्तराखंड में इस साल की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। यात्रा को लेकर देशभर से श्रद्धालुओं के फोन आने लगे हैं। गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के कंट्रोल रूप में श्रद्धालु यात्रा से संबंधित जानकारी पूछने के लिए फोन कर रहे हैं, खासकर पंजीकरण और यात्रा से जुड़ी अन्य सुविधाओं के बारे में। हालांकि, अभी तक विभाग की ओर से यात्रा के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाते हैं। जबकि, चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से तय की जाएगी। चारों धाम के कपाट खोलने की तिथि और समय मंदिर समिति द्वारा जारी किया जाएगा।
कोरोना महामारी के बाद से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, और यह आंकड़ा नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से यात्रा की सुविधाओं में विस्तार और बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है। कंट्रोल रूप के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि इन दिनों रोजाना लगभग 10 से 15 फोन कॉल यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को पंजीकरण, होटल बुकिंग, और सार्वजनिक वाहनों की जानकारी दी जा रही है।
#CharDhamYatra2025 #UttarakhandTourism #Dehradun #TravelInformation #YatraRegistration #Kedarnath #Badrinath #Gangotri #Yamunotri