

मसूरी में होने वाला विंटर लाइन कार्निवल इस साल खास होने वाला है। बहुप्रतीक्षित विंटर लाइन कार्निवल को इस बार एक खास अंदाज में आयोजित किया जाएगा। इस बार इस आयोजन को उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्व. इंद्रमणि बड़ोनी को समर्पित किया जाएगा।
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल इस बार होगा और भी खास
मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल के आयोजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम मसूरी राहुल आनंद की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका, स्थानीय कलाकारों, होटल व्यवसायियों, व्यापार मंडल और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें फैसला लिया गया कि इस बार कार्निवल को उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक ‘पहाड़ी गांधी’ और “उत्तराखंड का गांधी” के नाम से प्रसिद्ध स्व. इंद्रमणि बडोनी जी को समर्पित किया जाएगा।
24 दिसंबर से होगी विंटर लाइन कार्निवल की शुरूआत
कार्निवल की शुरुआत 24 दिसंबर को बडोनी की 100 वीं जयंती के अवसर पर होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्निवल का उद्घाटन षोभा यात्रा और इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री और नाट्य प्रस्तुति के साथ होगा, ताकि नई पीढ़ी को उनके योगदान की जानकारी दी जा सके। इसके ज़रिए उत्तराखंड की सांस्कृतिक जड़ों को फिर से जीवित करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्निवल में इस बार ये होगा खास
कार्निवल को इस बार पूरी तरह स्थानीय कलाकारों और उत्तराखंडी संस्कृति पर केंद्रित किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि नगर पालिका की ओर से इस आयोजन में पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि स्थानीय कलाकारों के लिए अलग से मंच निर्धारित किया जाए। जहां वे अपनी लोक कलाओं, संगीत और नृत्य का प्रदर्शन कर सकें।
एसडीएम ने बताया कि इस बार केवल मसूरी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों जैसे झड़ीपानी, हैप्पी वैली और लंढौर बाजार को भी कार्निवल की साज-सज्जा और कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। इसके ज़रिए पर्यटकों को मसूरी की पूरी सांस्कृतिक छवि देखने को मिलेगी। उन्होने बताया कि मसूरी को विंटर लाइन की तर्ज पर सजाया जाएगा।



