राज्य में वक्फ संपत्तियों का सर्वे शुरू करने की तैयारी, 1984 के बाद पहली बार होगा सर्वे…

देहरादून – उत्तराखंड में कराए जाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने इस दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया है। एकीकृत यूपी के दौरान 1984 में वक्फ संपत्तियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई थी, लेकिन इसके बाद से अब तक कोई सर्वे नहीं हुआ था।

यह सर्वे कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। राज्य के चार प्रमुख जिलों देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, और हरिद्वार के 27 तहसीलों में से 20 में वक्फ संपत्तियां मौजूद हैं, जिनमें से अधिकांश संपत्तियां सुन्नी समुदाय से संबंधित हैं। इन संपत्तियों से राज्य को लगभग एक करोड़ रुपये की आय होती है।

शासन के अधिकारियों का कहना है कि इस बार सर्वे के दौरान संपत्तियों का स्वरूप, क्षेत्रफल, भूमि और भवन की स्थिति, अतिक्रमण की स्थिति, और इन संपत्तियों का उपयोग किस कार्य में हो रहा है, इन सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा। यह सर्वे जिला प्रशासन की मदद से किया जाएगा और इससे वक्फ संपत्तियों की मैपिंग भी की जाएगी।

#WaqfPropertiesSurvey #Dehradun #Uttarakhand #SurveyPreparation #DistrictAdministration #Mapping #WaqfAssets #Sunnicommunity #PropertySurvey #WaqfMapping #DistrictSurvey

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here