उत्तरकाशी से हेली एम्बुलेंस से भेजी गई गर्भवती महिला, एम्स में सफल सर्जरी से गूंज उठी किलकारी।

देहरादून/ऋषिकेश – AIIMS ऋषिकेश द्वारा संचालित देश की पहली सरकारी हेली एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से उत्तरकाशी के जोशियाड़ा क्षेत्र से एक गर्भवती महिला को समय पर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सफलतापूर्वक हाईरिस्क सर्जरी करके डिलीवरी कराई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और महिला को कुछ दिन रिकवरी के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा।

गर्भवती महिला रीतू पयाल को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से उत्तरकाशी के जोशियाड़ा हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। प्रसूति विभाग की डॉ. ओम कुमारी और ट्रॉमा एसएनओ अखिलेश उनियाल की टीम ने मरीज का इलाज किया। इस प्रकार की सुविधा पहाड़ों के दूरदराज क्षेत्रों के लिए एक बहुत बड़ा कदम है।

स्वास्थ्य सेवाओं का पहला सही कदम

यह हेली एम्बुलेंस सेवा 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान धन्वंतरी दिवस पर शुरू की गई थी। इस सेवा के शुरू होने से पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय पर उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं। एम्स द्वारा संचालित इस हेली एम्बुलेंस सेवा से अब गंभीर बीमारियों या दुर्घटनाओं के शिकार मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

निशुल्क हेली इमरजेंसी सेवा

एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल के अनुसार, इस सेवा का उपयोग गंभीर मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से निशुल्क है। जिला चिकित्सालयों से हायर सेंटर के लिए रेफरल किए गए मरीजों को इस सेवा का लाभ प्रशासन की मदद से मिलेगा।

सभी 13 जिलों को जोड़ने वाली हेली एम्बुलेंस सेवा

यह सेवा अब उत्तराखंड राज्य के सभी 13 जिलों के आपदा प्रबंधन कार्यालयों से जोड़ी गई है। 29 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की थी।

#HeliAmbulance #AIIMSRishikesh #EmergencyServices #Uttarakhand #HealthcareRevolution #AIIMS #GovernmentHealthcare #MedicalHelicopter #HighRiskSurgery #SanjeevaniService #UttarakhandHealth #FreeHeliEmergencyService #Rishikesh #PMModi #MedicalInnovation #RishikeshNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here