प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद: डोईवाला पुलिस ने उमेश कुमार को हिरासत में लिया, महापंचायत को लेकर स्थिति तनावपूर्ण…

देहरादून/डोईवाला – खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आज अपने कार्यालय में ब्राह्मण समाज की महापंचायत का आयोजन किया था, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके कार्यालय जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

विधायक उमेश कुमार ने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि शांतिपूर्वक अपनी बात रखने का उनका अधिकार है। उन्होंने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को गलत बताया और शांति बनाए रखने की अपील की। उमेश कुमार ने कहा कि लक्सर में पुलिस ने पूरी तरह से छावनी बना दी थी और वे केवल लोगों से मिलकर शांति की अपील करना चाहते थे।

यह विवाद पहले सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था जब उमेश कुमार ने 25 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को ललकारते हुए वीडियो साझा किया था। इसके बाद 26 जनवरी को चैंपियन और उनके समर्थकों ने उमेश कुमार के कार्यालय में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे मामला और गर्मा गया।

चैंपियन पर आरोप था कि उन्होंने उमेश कुमार के समर्थकों के साथ मारपीट भी की। इसके बाद पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की, और चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि उमेश कुमार को जमानत मिल गई।

इसके बाद, गुर्जर समाज ने चैंपियन के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें चैंपियन की रिहाई की मांग की गई। इस बीच, उमेश कुमार पर आरोपों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।

#DoiwalaNews #UmeshKumar #KunwarPranavSinghChampion #FiringControversy #PoliceAction #BrahminMahapanchayat #SocialMediaWar #LawAndOrder #UttarakhandPolitics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here