उत्तराखंड में गड्ढों पर लगेगा ब्रेक, CM धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश !

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने राज्य में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अब मानसून समाप्त हो चुका है…इसलिए कामों में तेजी लाई जाए।

मुख्यमंत्री ने खासतौर पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के कामों पर जोर देते हुए कहा कि बरसात में खराब हुई सड़कों की मरम्मत तय समय के भीतर पूरी की जाए। उन्होंने साफ किया कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों से बार-बार सड़क खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं, वहां अलर्ट रहकर विशेष निगरानी रखी जाए और काम की गुणवत्ता का भी खास ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के तहत सभी ज़रूरी पैच वर्क का काम पूरा कर लिया जाए और इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी की जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज पांडेय, विनय शंकर पांडेय, एडीजी ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here