@#Pollution Kills@# OMG..वायुप्रदूषण की वजह से करीब 16 लाख लोगों की मौत !!!

pollution-7591

नई दिल्ली: भारत और चीन में साल 2015 में खासकर फॉसिल्स फ्यूल (जीवाश्म ईंधन) खासकर कोयला के दहन से होने वाले वायुप्रदूषण की वजह से करीब 16 लाख लोगों की मौत हो गयी. ग्रीनपीस की रिपोर्ट कहती है, ‘‘जीवाश्म ईंधनों (खासकर कोयला) के निरंतर इस्तेमाल के कारण वाले वायु प्रदूषण से 16 लाख मौते हुई जो वर्ष 2015 की जीडीपी विकास दर के आधार पर अनुमानित आंकड़े से अधिक है. ’’ उसने कहा कि सर्वाधिक वायु प्रदूषण मृत्युदरों वाले 10 देशों में आधे मध्य आय वाले देश हैं और उनमें भारत भी है.

रिपोर्ट कहती है, ‘‘जब देश का जीडीपी बढ़ता है तो वायु प्रदूषण आमतौर पर घटता है. लेकिन भारत और चीन में हाल की आर्थिक वृद्धि के बावजूद खासकर वायुप्रदूषण की बुरी स्थिति है.’’ रिपोर्ट कहती है, ‘‘वैसे चीन और भारत में 1990 से वायु प्रदूषण मृत्युदरें घटी हैं लेकिन वे अब भी ज्यादातर एक जैसे देशों में बहुत खराब स्थिति में है. भारत में, 2010 से दरें नहीं सुधरी हैं. कोयला का निरंतर उपयोग दोनों देशों में उच्च वायुप्रदूषण मृत्युदरों की बड़ी वजह है.’’ रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015 में भारत और चीन में प्रदूषण से प्रति एक लाख लोगों पर क्रमश: 138 एवं 115 लोगों की मौत हुई थी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here