

31 अक्टूबर तक सभी सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री स्तर से निर्देश दिए गए हैं। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग कुमाऊं कमिश्नर से लेकर डीएम नैनीताल कर रहे हैं अभी कई सड़के हैं जो गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं इसको लेकर पक्ष और विपक्ष राजनीति कर रहे हैं और एक दूसरे पर आप भी लगा रहे हैं।
सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर राजनीति
प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर अब राजनीतिक पारा हाई होता नजर आ रहा है। हल्द्वानी में विपक्ष ने इसको लेकर कई आरोप लगाए हैं। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त के दावे फेल नजर आ रहे हैं क्योंकि अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों से अगर पूछेंगे तो वो बता देंगे काठगोदाम से लेकर रानीबाग, भीमताल बैंड से लेकर पूरे भीमताल और नैनीताल तक सड़कों पर कितने गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि इस से पता चल जाएगा कि गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा हवा-हवाई है।
90% से अधिक सकड़ें हो चुकी हैं गड्ढा मुक्त
उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे राज्य भर के अंदर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। 90% से अधिक सकड़ें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं और कुछ जगहों पर बजट की कमी या अन्य कारणों से काम रुका हुआ है।
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए हो रही राजनीति
हल्द्वानी के अंदर नगर निगम क्षेत्र में कुछ सड़कें गड्ढा मुक्त होनी बाकी हैं जिसके लिए बजट की दिक्कत आ रही है। कमिश्नर और सचिव मुख्यमंत्री से बात करके बजट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो राजनीतिक कर रही है जहां कोई कमी होगी उसे जल्दी ठीक कर लिया जाएगा।



