देहरादून – उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की।
प्रेमचंद अग्रवाल ने भावुक होते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत कारणों से मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनके लिए कठिन था, लेकिन राज्य और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। उनके इस्तीफे के पीछे के कारणों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।