बंगलूरू – अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर बंगलूरू लाया गया। यहां, उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन (बंगलूरू), शिवकुमार ने जानकारी दी कि आत्महत्या मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अतुल सुभाष ने आत्महत्या के पहले एक डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न का विवरण दिया। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की खामियां, साथी के लालच और षड्यंत्र का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कानूनी महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने यह कदम उस वक्त उठाया जब उसे दो साल में 120 कोर्ट तारीखें मिल चुकी थीं, लेकिन न्याय नहीं मिल पाया था।
एफआईआर और गिरफ्तारी
मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया को आरोपी बनाया गया था। सभी आरोपी पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
#AtulSubhashSuicide #PoliceAction #BangaloreCrime #NiketaSinghania #SuicideNote #FamilyTorture #Corruption #LegalIssues #JusticeForAtul #BengaluruNews #FamilyDrama