अल्मोड़ा में अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…

अल्मोड़ा – आज सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उ0नि0 धरम सिंह और उनकी पुलिस टीम द्वारा पुलिस बैरियर चैक पोस्ट मरचूला में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिकअप वाहन संख्या- UK19-CA-1224 को रोककर जांच की गई, जिसमें चालक राकेश चंद्र से 10 गत्ते की पेटियों में 120 बोतल और 10 गत्ते की पेटियों में 480 क्वाटर बोतल देशी मसालेदार शराब (बाजपुर गुलाब माल्टा) अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। कुल मिलाकर 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

अवैध शराब की तस्करी में शामिल राकेश चंद्र को गिरफ्तार कर सल्ट थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही, परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया।

#Almora #IllegalLiquor #PoliceAction #SaltPolice #Excisedept #CrimeControl #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here