देहरादून आ रहे किसानों के ट्रैक्टर मार्च को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोक झोंक।

देहरादून/डोईवाला – देहरादून जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने जा रहे किसानों के ट्रैक्टर मार्च को पुलिस ने डोईवाला टोल प्लाजा पर बेरीकेटिंग लगाकर रोका इस बीच किसानों व पुलिस के बीच हुई तीखी नोक झोंक।

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा जिस प्रकार से किसानो के साथ बर्बरता की जा रही है उसी के विरोध में आज डोईवाला क्षेत्र के तमाम किसान भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में दिल्ली में किसानों के आंदोलन की केंद्र सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी और किसानों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर डोईवाला के सिंह सभा गुरुद्वारे में एकत्र हुए और फिर ट्रैक्टर रैली के माध्यम से देहरादून कुच किया।
लेकिन जैसे ही किसानों की ट्रैक्टर रैली लच्छी वाला टोल प्लाजा पर पहुंची टोल पर मौजूद दर्जनों पुलिस कर्मियों ने ट्रैक्टर रैली को रोका दिया। टोल प्लाजा पर किसानों को रोकने से नाराज किसानों ने टोल पर शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और डीएम देहरादून को ज्ञापन देने पर अड़े रहे।

डोईवाला उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोंढीयाल ने मौके पर पहुंचकर किसानों से उनकी तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन लिया किसानों ने उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपने आंदोलन को खत्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here