दून हॉस्पिटल के सामने फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दून अस्पताल के बाहर फायरिंग मामले का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

दून हॉस्पिटल के सामने फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा

एसएसपी दून की सख्ती के सामने फिर अपराधियों ने घुटने टेक दिए हैं। दून हॉस्पिटल के सामने फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दून हास्पिटल के सामने युवक पर गोली चलाने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब तक मामले में हुई 5 गिरफ्तारी 

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पैसों के लेन देन के विवाद में पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्तों के कहने पर अभियुक्तों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। डोईवाला के पास चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने परदो युवक भाग रहे थे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस, 1 चाकू बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here