उत्तरकाशी – हर्षिल पुलिस ने रात के समय चैकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। यह घटना कल रात हर्षिल आर्मी गेट के पास हुई, जहां पुलिस ने प्रदीप पंवार नामक युवक को 4 पेट्टी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा।
गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना हर्षिल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप पंवार उर्फ कुलदीप (32 वर्ष), पुत्र बच्चन सिंह पंवार, निवासी ग्राम धराली, हर्षिल उत्तरकाशी के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नज़र रखने का संदेश दिया है।
#HarsilPolice #IllegalLiquor #HarsilArmyGate #PradeepPawar #ExciseAct #Uttarkashi #BreakingNews