उत्तराखंड निकाय चुनाव सुरक्षा को लेकर पुलिस के कड़े इंतजाम, 18,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात…

देहरादून – निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आज 18,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। इनमें 1,120 पुलिसकर्मी, 24 कंपनी पीएसी, 4,352 होमगार्ड, 2,550 पीआरडी जवान और 300 वन कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा चुनावी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए चेकिंग बैरियरों पर क्यूआरटी और अन्य पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

डीजीपी दीपम सेठ ने किया पुलिस की कार्रवाई का खुलासा

उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने चुनावी सुरक्षा के तहत अब तक की पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया है।

प्रदेश भर में 185 चेकिंग बैरियर लगाए गए हैं, जिनमें से 117 पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और बाकी पर वीडियो कवरेज की जा रही है। इसके साथ ही 105 मोबाइल टीमें और 109 क्यूआरटी भी काम कर रही हैं।

अब तक की पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने अब तक निकाय चुनाव के दौरान 89.50 लाख रुपये की शराब पकड़ी है, जिसके खिलाफ 591 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 603 तस्करों को गिरफ्तार किया है और 13 करोड़ रुपये से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद किए हैं, जिनके खिलाफ 209 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 301 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा, पुलिस ने 11,196 लाइसेंसी शस्त्र भी जमा कराए हैं, और 9,000 से ज्यादा लोगों को मुचलका पाबंद किया है। 1,255 गैर जमानती वारंटों को लागू किया गया है और 124 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 204 मामलों में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

#ElectionSecurity #DehradunElection #PoliceAction #SafetyMeasures #ElectionPreparation #UttarakhandPolls #VoteWithSecurity #VigilantForce #UttarakhandPolice #ChunavSuraksha #PeacefulElection

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here