गाछीना हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिथौरागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

0
7

पिथौरागढ़ – गाछीना क्षेत्र में 18 दिसम्बर को हुए एक युवक की हत्या के मामले में थाना थल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कड़ी मेहनत के बाद मामले का खुलासा किया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

घटना के अनुसार, ग्राम गोलना करडिया (आवास विकास), अल्मोड़ा निवासी 28 वर्षीय नीरज नैनवाल, जो वुगाछीना स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में कार्यरत था, 18 दिसम्बर को कुछ लोगों द्वारा मारपीट का शिकार हुआ। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई ने थाना थल में तहरीर दी, जिसके आधार पर विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार और क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना थल पुलिस और एसओजी शामिल थे। पुलिस टीम ने तकनीकी और मैन्युअल इनपुट्स के आधार पर कड़ी मेहनत की और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों को थल-पिथौरागढ़ रोड पर पुखरोड़ा यात्री सेट के पास से पकड़ा गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया। अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रियाओं के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

थाना थल पुलिस और एसओजी की इस सफलता को लेकर आम जनता में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। पुलिस ने इस मामले को शीघ्र सुलझाकर आरोपी व्यक्तियों को सलाखों के पीछे भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

#GachhinaMurderCase #PoliceSuccess #ThalPolice #SOGTeam #Almora #MurderInvestigation #CrimeSolved #JusticeServed #IndianPolice #CrimeNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here