पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध नकली दवाई फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।

उधम सिंह नगर/काशीपुर – पुलिस टीम ओर ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रमपुरा क्षेत्र में एक मकान से अलग-अलग कंपनियों की नकली दवाइयों ओर दवाइयों के बनाने के मशीनरी और उपकरण बरामद किए है। मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जबकी एक व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीँ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

आज पूरे मामले का खुलासा उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने अपने कार्यालय पर किया। काशीपुर के रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी द्वारा अपना मकान बाहरी लोगों को किराए पर दिया था। जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अंदर विभिन्न कंपनियों की अवैध नकली दवाइयां बनाई जा रही थी और नकली दवाइयों की पेटियों पर अवैध मेडिकल रैपर लगाकर उत्तराखंड और अन्य बाहरी राज्यो में भेजा जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस टीम और ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नकली दवाइयों की पेटियां, मशीन उपकरण और दो आरोपी अरुण कुमार निवासी शामली और रविकांत निवासी गंगनहर रुड़की को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि काशीपुर पुलिस एसओजी और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने काशीपुर रमपुरा में एक घर मे नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। जिसमे ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाइयां बनाई जा रही थी। जहां मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है और एक व्यक्ति मौके से फरार है, उसकी पुलिस द्वारा जांच कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 2018 में भी इसी गैंग द्वारा हरिद्वार में नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जहां इनके खिलाफ पहले भी कार्यवाही की गई है। ऐसी जानकारी मिली है। वहीँ इन लोगो द्वारा दवाइया छोटे छोटे बॉक्स ओर पैकेटों में कुरियर के माध्यम से हैदराबाद, आंद्रप्रदेश, तेलंगाना और बनारस भी भेजा जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here