देहरादून इनोवा हादसे में पुलिस ने एक साल बाद दाखिल की चार्जशीट, हादसे में 6 लोगों ने गंवाई थी जान

ongcदेहरादून: 11 नवंबर 2024 की रात को ओएनजीसी चौक पर हुए भयानक इनोवा हादसे में 6 युवक युवतियों की जान जाने के मामले में अब कैंट कोतवाली पुलिस ने एक साल बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस की ओर से ट्रक चालक, मालिक और घटना के समय वाहन को किराए पर लेने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही अब जल्द ही ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।

देहरादून इनोवा हादसे में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की 500 पन्नों की चार्जशीट

दरअसल, पिछले वर्ष ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर की रात को एक भयानक सड़क हादसे में छः लोगों की मौत और एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। घायल का पिछले एक साल से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसके बाद से उसकी बोलने ओर समझने की क्षमता अभी तक नहीं आई है। घटना के एक साल पूरे होने पर मृतक कामाक्षी के पिता अधिवक्ता तुषार सिंघल ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि पुलिस ने केवल क्लीनर को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर दी, जबकि असली कार्रवाई कंटेनर के मालिक और चालक पर होनी चाहिए।

एक साल बाद दाखिल की पुलिस ने देहरादून इनोवा हादसे में चार्जशीट

इस मामले में पुलिस पर बहुत दबाव बनाया जा रह था कि पुलिस अभी तक मामले की चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर पाई है। लेकिन अब तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बाद पुलिस ने पुरे एक साल के बाद छानबीन कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की ओर से 60 लोगों को गवाह बना कर उनके बयानों के साथ 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट के सामने रखी गई है। मामले में अब जल्द ही ट्रायल शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

देहरादून इनोवा हादसे में मृतकों के नाम

गुनीत (उम्र 19 वर्ष
कुणाल कुकरेजा (उम्र 23 वर्ष)
ऋषभ जैन (24 वर्ष)
नव्या गोयल (उम्र 23 वर्ष)
अतुल अग्रवाल (उम्र 24 वर्ष)
कामाक्षी (उम्र 20 वर्ष)
सिद्धेश अग्रवाल घायल

11 नवंबर 2024 को देहरादून इनोवा हादसे में छः लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही हादसे में घायल युवक सिद्धेश अग्रवाल का अभी भी इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here