हल्द्वानी : हल्द्वानी निवासी और जाने-माने यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देते हुए लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, और भुगतान न करने पर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस खबर ने हल्द्वानी में हड़कंप मचा दिया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मामले को महज 44 घंटे में सुलझा लिया।
पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी की पहचान बदायूं निवासी 19 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में की है। अरुण ने हाल ही में मोहाली के रेडिशन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम किया था, लेकिन नशे की लत और बेरोजगारी के कारण वह अपराध की राह पर चला गया। उसने लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम लेकर सौरभ जोशी से रंगदारी की मांग की थी, लेकिन पुलिस से बच नहीं सका।
एसएसपी का खुलासा
एसएसपी पीएन मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आरोपी ने गैंग का नाम लेकर सौरभ जोशी से पैसे मांगने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी नापाक हरकतों के कारण वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। हल्द्वानी पुलिस ने आरोपित को सौरभ जोशी के घर के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस कार्रवाई और राहत
सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे सौरभ जोशी और उनके परिवार को राहत मिली।