Rudrapur: गदरपुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 हजार रुपए का इनामी भी था जिस पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। कई दिनों तक आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा।
अपहरण के बाद नाबालिग से दुष्कर्म का मामला
दरअसल, गदरपुर थाने में 19 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 17 मई को वो पत्नी के साथ किसी काम से गए हुए थे। घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी, जब वो घर लौट तो बेटी घर पर नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छान बीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी के पर 10 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
शिकायत के बाद खोजबीन में जुटी पुलिस
जब काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। इस दौरान पिता के फोन पर विवेक दास नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी उसके पास है और उन्हें ढूंढने की कोशिश न करें। पुलिस ने नाबालिग के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पीछा कर पश्चिम बंगाल और अयोध्या में कई जगह दबिश दी। लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
मोबाइल सर्विलांस से आरोपी तक पहुंची पुलिस
कुछ दिन पहले टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी प्लेटफॉर्म के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। जिसके बाद गदरपुर थाना पुलिस अयोध्या पहुंची और आरोपी विवेक दास को रामपुर हेलवारा पोस्ट-सरारासी, निर्माणाधीन एनएच, अयोध्या के पास से हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।




