
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। मंगलवार देर रात हरिद्वार पुलिस ने हल्द्वानी से हरिद्वार आ रहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी को चिड़ियापुर बॉर्डर पर रोक लिया।
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार और ऋषिकेश का दौरा करेंगे। जिसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। हरिद्वार में दौरे को देखते हुए यातायात भी डायवर्ट किया गया है।
ज्यौति रौतेला को चिड़ियापुर बॉर्डर पर रोका
हरिद्वार पुलिस ने गृह मंत्री के दौरे से पहले हल्द्वानी से हरिद्वार आ रहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी को चिड़ियापुर बॉर्डर पर रोक लिया। काफी घंटों पर पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर ज्योति रौतेला को रोके रखा। जिसके बाद वहां कांग्रेस के दूसरे कार्यकर्ता भी जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
दरअसल ज्योति रौतेला ने रुद्रपुर में किसान की आत्महत्या और गिरधारी लाल साहू के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही थी। पुलिस की कार्रवाई को कांग्रेस ने मनमानी बताया।



