उत्तरकाशी – खबर उत्तरकाशी से है, जहां तहसील डुंडा कर अंतर्गत नाकुरी शिव मंदिर के पास आज दोपहर में लगभग 1:20 बजे एक महिला व एक लड़की की भागीरथी नदी में बहने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव चलाने के निर्देश दिए। खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया है। मौके पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है।

उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक भी मौके पर मौजूद हैं। घटना अपराह्न 1.20 बजे बताई गई है।





