पुलिस और आबकारी विभाग की अवैध बार और डांस क्लब में छापेमारी, 57 युवक-युवतियां पकड़े।

0
27

देहरादून – देहरादून के गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त छापा मारा। इस छापे में अवैध रूप से चल रहे बार और डांस क्लब का भंडाफोड़ किया गया। टीम ने मौके से 40 युवकों और 17 युवतियों को पकड़ा और उनका चालान किया।

आबकारी विभाग ने मुख्य अभियुक्त रजनी केसवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना में यह बताया गया था कि अवैध पार्टी में शराब परोसी जा रही थी, जिसके बाद एसएसी और पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा।

छापे के दौरान वहां भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुई। रेड टीम ने पूछताछ की और भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

यह छापा अवैध शराब और पार्टी कल्चर के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

#DehradunNews #IllegalBarRaided #DanceClubRaided #ExciseDepartment #PoliceRaid #PartyRaid #IllegalAlcohol #ExciseAct #DehradunPolice #YouthDetained #ActionAgainstIllegalParties

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here