देहरादून में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट , सोशल मीडिया पर बयानबाजी के चलते बढ़ाई सतर्कता….

देहरादून, उत्तराखंड : पहलागाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने उन क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की है, जहां कश्मीर मूल के छात्र बड़ी संख्या में रहते हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर कश्मीरी छात्रों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी और टिप्पणियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सोशल मीडिया की सघन निगरानी की जा रही है, और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सावधान! क्या आपको भी आया पुलिस का फोन कॉल? टेंशन बाद में लेना, पहले अलर्ट  हो जाओ police call scam is on rise as scammers are calling with police  identity stay alert

कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर संस्थानों को निर्देश

देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बड़ी संख्या में कश्मीर से आए छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में इन संस्थानों के प्रबंधन को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने साथ ही खुफिया तंत्र को भी सक्रिय करते हुए छात्रों के हॉस्टलों और किराये के मकानों के आसपास निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

2019 की पुनरावृत्ति रोकने के प्रयास

गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी कुछ असामाजिक तत्वों ने देहरादून में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उस समय भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी। अब एक बार फिर, सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियों के चलते पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है।

पुलिस की अपील: छात्र न घबराएं, सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि “दून पुलिस हर कश्मीरी छात्र की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। यदि किसी छात्र को कोई भी समस्या महसूस होती है, तो वह बिना झिझक पुलिस से संपर्क कर सकता है।” इस संबंध में सभी छात्रों को जागरूक करने के लिए सूचना अभियान भी चलाया जा रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here