राजधानी देहरादून की हवा में घुला जहर, हर दिन फेफड़ों में पहुंच रहे हैं 28 ग्राम जहरीले कण।

0
8

नई दिल्ली: राजधानी देहरादून में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दूनवासियों का स्वास्थ्य संकट में है। हाल ही में आई आईटी-बीएचयू की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून की हवा में औद्योगिक प्रदूषण से 28 गुना अधिक जहरीले कण पाए गए हैं। यह कण प्रतिदिन सांस के जरिए लोगों के फेफड़ों में पहुंच रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

 

वायु प्रदूषण का बढ़ता खतरा

रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून के प्रत्येक व्यक्ति के फेफड़ों में प्रतिदिन 28 ग्राम बड़े और 12 ग्राम सूक्ष्म जहरीले कण पहुंचते हैं। यह कण सांस के द्वारा फेफड़ों तक जाते हैं, और इनका स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

सड़क धूल और जंगलों की आग से प्रदूषण बढ़ा

रिपोर्ट में सामने आया है कि सड़क की धूल, जंगलों की आग, वाहन प्रदूषण और निर्माण कार्यों से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। देहरादून में सड़क से उठने वाली धूल में 16 गुना अधिक जहरीले कण मौजूद हैं। इसके अलावा, जंगलों में लगने वाली आग से पीएम 2.5 (वायु में मौजूद अतिसूक्ष्म जहरीले कण) का स्तर छह गुना बढ़ गया है, जो स्वास्थ्य के लिए अधिक खतरनाक है।

प्रदूषण के आंकड़े

रिपोर्ट के मुताबिक, दून में रोजाना 28 हजार किलो से अधिक पीएम 10 कण और 12 हजार किलो पीएम 2.5 कण वायुमंडल में मिल रहे हैं। इस कारण हवा में जहरीले प्रदूषित कणों का स्तर बढ़ गया है, जो श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

स्वास्थ्य पर असर

पीएम 2.5 और पीएम 10 कण श्वसन तंत्र पर गंभीर असर डालते हैं, जिससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और दमा जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं। ये कण रक्त में मिलकर हृदय रोगों का कारण बन सकते हैं और लंबे समय तक शरीर में रहने पर फेफड़ों के कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकते हैं।

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत उपाय

आईआईटी-बीएचयू की रिपोर्ट के आधार पर, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत दून में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। नगर निगम देहरादून द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई उपायों पर काम किया जा रहा है।

Dehradun, Air Pollution, PM 2.5 in Dehradun, Health Risk, Health Effects, National Clean Air Program, Pollution Report, IIT, BHU, Air Pollution Study, Dust Pollution, Road Dust Pollution Dehradun, Forest Fire Pollution in Dehradun.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here