देहरादून – उत्तराखंड में पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों में जोर-शोर से काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में इन खेलों का उद्घाटन करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शुक्रवार, 24 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) की एडवांस टीम देहरादून के रजत जयंती खेल परिसर पहुंची।
इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचेंगे, जहां वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद, पीएम मोदी शाम 6 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों की उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और खेलों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।
एसपीजी की एडवांस टीम ने शुक्रवार को महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पीएम कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद, उन्होंने स्टेडियम के प्रवेश द्वार और ओपनिंग सेरेमनी स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं उच्चतम मानकों के अनुसार की जा रही हैं।
#NationalGames #PMModi #Uttarakhand #SportsEvent #SecurityMeasures #Dehradun #OpeningCeremony #SPG #MaharanaPratapSportsCollege #IndianSports