38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर पीएम मोदी का आज देहरादून दौरा, घर से निकलने से पहले देखे ये रूट प्लान…

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 28 जनवरी को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। इस खास अवसर को देखते हुए, देहरादून शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान, प्रशासन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में रूट डायवर्जन लागू किया है, ताकि यातायात की स्थिति सामान्य रहे और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी का कार्यक्रम देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय खेलों का आयोजन स्थल भी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास के दो किलोमीटर क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के ड्रोन या उड़ने वाली वस्तु का संचालन न हो सके। यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर पानी की बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं और खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

रूट डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कई रूट्स को डायवर्ट किया है। इस दौरान कुछ मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

1. आज सुबह 12 बजे के बाद से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कोई भी टैक्सी और मैक्सी कैब एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड की ओर नहीं जा सकेंगी। इन मार्गों पर केवल कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग और स्थानीय जनता को पहचान पत्र दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा।

2. 7 बजे से रात 12 बजे तक विभिन्न प्रमुख मार्गों से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जिनमें शामिल हैं:
मालदेवता, रानीपोखरी, थानों, जौलीग्रांट, 6 नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर और लालतपड्ड से भारी वाहनों का पूरी तरह से प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. शाम 7 बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

4. महाराणा प्रताप चौक और स्टेडियम तिराहा से थानों रोड की ओर ट्रैफिक भेजा जाना बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा भोपालपानी अंडरपास बैरियर से थानों, सोड़ा सरोली और क्रिकेट स्टेडियम की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं किया जाएगा।

5. शाम 6 बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा और भूमिया मंदिर तिराहा से थानों रोड की ओर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

6. थानों चौक से भी शाम 7 बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों को सोड़ा सरोली की ओर नहीं भेजा जाएगा।

सुरक्षा के अन्य उपाय
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस VVIP भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के दो किमी के क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा के इस कड़े इंतजाम का उद्देश्य किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव करना है।

एसपी सिटी ने आम जनता से अपील की है कि वे कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे पानी की बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं या खाद्य पदार्थ न लाएं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई विघ्न न आए।

पुलिस-प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के कारण किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए लोग समय से पहले अपनी यात्रा की योजना बना लें और रूट डायवर्जन के निर्देशों का पालन करें।

#PMModiVisit #NationalGames #Dehradun #VVIPVisit #SecurityMeasures #NoFlyZone #TrafficRestrictions #EventSecurity #38thNationalGames #PMModiInDehradun

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here