38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का दौरा, यातायात प्रतिबंध और रूट प्लान जारी…

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय खेलों उद्घाटन समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। कार्यक्रम के दौरान जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

मुख्य बिंदु

  • 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी, मैक्सी, कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानो रोड की ओर नहीं आने दिया जाएगा। केवल कार्यक्रम में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर एंट्री दी जाएगी।
  • सुबह सात से रात आठ बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, धानो, जौलीग्रांट, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालतप्पड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया बैरियर प्वाइंट से शाम सात बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
  • शाम सात बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • शाम सात बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक, स्टेडियम तिराहा थानी रोड से सोडा सरोली की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा।
  • शाम सात बजे से भोपालपानी अंडरपास बैरियर से कोई भी यातायात थानो, सोडा सरोली और क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जाएगा।
  • शाम सात बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
  • शाम छह बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा, भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं आने दिया जाएगा।
  • शाम सात बजे से महाराणा प्रताप कॉलेज गेट नंबर दो से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर से किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जाएगा। इसी प्रकार थानो चौक से भी शाम सात बजे से कोई भी वाहन सोडा सरोली की ओर नहीं आने दिया जाएगा। थानो रोड पर सिटी बस, मैजिक, विक्रम को दोपहर एक बजे के बाद जोगीवाला, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • दोपहर दो बजे के बाद मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा।

#PMModi #NationalGames #TrafficRestrictions #UttarakhandSecurity #EventSafety #NoFlyZone #PublicCooperation #RoutePlan #JollyGrantAirport #SecurityMeasures

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here