उत्तरकाशी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान जादूंग घाटी में दो ऐतिहासिक ट्रेकों का शिलान्यास करेंगे। इनमें से एक ट्रेक जनकताल और दूसरा नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास होगा। इन दोनों ट्रेकों का उद्घाटन भारत-चीन युद्ध के बाद 1962 में बंद हुई इन घाटियों को फिर से खोलेगा, जिससे यहां पर्यटन के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से उत्तरकाशी जिले के पर्यटन में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है। नेलांग और जादूंग घाटी, जो कभी 1962 के युद्ध के बाद छावनी में तब्दील हो गई थी, अब लद्दाख की तर्ज पर विकसित की जाएंगी। इस योजना के तहत इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और पर्यटकों की आवाजाही फिर से शुरू होगी।
जिला प्रशासन ने जादूंग-जनकताल और नीलापानी-मुलिंगना पास पर ट्रेक शुरू करने की तैयारी की है। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा, “हमारा प्रयास है कि पीएम मोदी इन दो ट्रेक का शुभारंभ कर नेलांग और जादूंग घाटी में साहसिक पर्यटन को नया आयाम दें।” इसके साथ ही नेलांग और जादूंग गांवों को बसाने के लिए वाइब्रेंट योजना के तहत होम स्टे निर्माण की शुरुआत भी हो चुकी है।
#Uttarkashi #PrimeMinisterModi #JadungValley #TourismDevelopment #AdventureTourism #Harsil #Mukba #Nelang #Janaktal #Neelapani #Ladakh #Trekking #VibrantScheme