आज गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, ₹5400 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे ₹5400 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, परिवहन, शहरी विकास, बिजली और हरित ऊर्जा से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं।

प्रधानमंत्री अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वे गुजरात के बुनियादी ढांचे और सेवा वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने वाली योजनाओं को देश को समर्पित करेंगे।

भारत की ईवी यात्रा में ऐतिहासिक दिन

26 अगस्त को पीएम मोदी हंसलपुर स्थित सुजुकी प्लांट जाएंगे, जहां वे कंपनी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वाहन 100 से अधिक देशों – जिनमें जापान और यूरोप भी शामिल हैं – को निर्यात किया जाएगा।
यह कार्यक्रम भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

हरित ऊर्जा में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम

प्रधानमंत्री तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के संयुक्त उपक्रम TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। इससे 80% से अधिक बैटरी निर्माण अब भारत में ही होगा – यह भारत के बैटरी इकोसिस्टम को मजबूती देने वाला कदम है।

रेल और सड़क से जुड़े अहम प्रोजेक्ट्स

पीएम मोदी 1400 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें मेहसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और यात्री-मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाना शामिल है।

वहीं, वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क का चौड़ीकरण, अंडरपास और ओवरब्रिज जैसी सड़क परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी, जिससे कनेक्टिविटी और औद्योगिक उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा।

बिजली और शहरी विकास में भी बड़े ऐलान

अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाणा में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिजली वितरण से जुड़ी योजनाएं लागू की जाएंगी।
इसके अलावा:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी पुनर्विकास

  • सरदार पटेल रिंग रोड का चौड़ीकरण

  • सीवरेज और जल प्रबंधन योजनाओं की आधारशिला

  • डिजिटल प्रशासन के लिए अहमदाबाद में नया स्टाम्प व पंजीकरण भवन

  • गांधीनगर में डेटा स्टोरेज सेंटर की शुरुआत भी होगी।

गुजरात के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर, बल्कि हरित ऊर्जा, डिजिटल शासन और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार की दिशा में गुजरात को नई दिशा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here