PM Kisan Yojana: पीएम मोदी का किसानों को तोहफा, 20वीं किस्त हुई ट्रांसफर, ऐसे करें स्टेटस चेक!

PM Kisan Yojana: अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और पात्र किसान हैं तो आपके लिए भारत सरकार ने 20वीं किस्त जारी कर दी है। आप यहां इसे चेक करने का तरीका जान सकते हैं।

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं, तो आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। भारत सरकार ने योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लगभग 9.70 करोड़ किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की है।

यदि आप इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं, तो संभव है कि आपके खाते में भी ₹2000 की किस्त पहुंच चुकी हो। नीचे दिए गए आसान तरीकों से आप यह जान सकते हैं कि आपको यह किस्त मिली है या नहीं:

कैसे चेक करें खाते में आई किस्त:

🔹 SMS से जानकारी मिल सकती है:
यदि आपके खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर हो गई है, तो केंद्र सरकार या आपके बैंक की ओर से SMS के माध्यम से सूचना भेजी जाती है।

🔹 बैंक का मैसेज नहीं मिला तो?
कोई संदेश न मिलने की स्थिति में घबराएं नहीं। आप अपने बैंक के पास जाकर पासबुक की एंट्री करवा सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

🔹 ATM से भी कर सकते हैं चेक:
यदि आपके पास डेबिट कार्ड है, तो नजदीकी एटीएम पर जाकर बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट के जरिए भी पता लगा सकते हैं।

🔹 ऑनलाइन चेक करने का तरीका:

  1. पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

  2. “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।

  3. आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  4. “Get Data” पर क्लिक करते ही आपको किस्त से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

यदि आपको अब भी सहायता चाहिए, तो आप अपने ग्राम पंचायत, बैंक शाखा या कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here