नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण को देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम का दूसरा ‘मील का पत्थर’ बताते हुये इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।
मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई। यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम का दूसरा ‘मील का पत्थर’ है।’
उल्लेखनीय है कि फ्रेंच गुएना के कोउरू अंतरिक्ष केन्द्र से एरियनस्पेस रॉकेट के जरिए जीसैट-18 का सफल प्रक्षेपण किया गया है।
इस उपग्रह का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा किया गया है। उपग्रह का प्रक्षेपण देश की संचार सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। जीसैट-18 के प्रक्षेपण के बाद संचार सेवाओं के लिए देश द्वारा परिचालित उपग्रहों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है।