PM आज उत्तराखंड के दौरे पर, ‘ऑल वेदर रोड’ का करेंगे शिलान्यास …

0
859

pm_081516074222

देहरादून: बनारस के दौरे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के दौरे पर हैं. नोटबंदी को लेकर विपक्ष के हमले का जवाब वह आजकल रैलियों में दे रहे हैं. बनारस में पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड में भी वह नोटबंदी पर विपक्ष को जवाब देंगे.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस यात्रा की पुष्टि होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है.

देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वह केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के धार्मिक स्थलों की वार्षिक चार धाम यात्रा के लिए जाने वाली सड़क ‘ऑल वेदर रोड’ का शिलान्यास करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि यह सड़क बनने के बाद साल भर इन तीर्थस्थलों और प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल ‘हेमकुंड साहिब’ की यात्रा बगैर किसी परेशानी के हो पाएगी. प्रधानमंत्री शहर के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

नोटबंदी के बाद लगभग सभी रैलियों में पीएम मोदी ने नोटबंदी को कालेधन और भ्रष्टाचार के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने पिछली रैली में यूपीए सरकार के शासनकाल को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह औऱ राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here