देहरादून – जनवरी और फरवरी के बीच होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में तैराकी की प्रतिस्पर्धाएं हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। इस दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि खेल निदेशालय ने तीन स्विमिंग पुलों के पानी को गर्म रखने के लिए 16 हॉट वाटर पंप का इंतजाम किया है।
खेलों के अन्य आयोजनों में भी ठंड को ध्यान में रखा गया है। नौकायन, राफ्टिंग और अन्य पानी के खेलों के लिए यूरोप की ठंडक को मानक माना जाएगा, क्योंकि यूरोप में टिहरी से भी ज्यादा ठंड होती है। इसलिए उत्तराखंड में खिलाड़ियों को ठंडी लहरों से मुकाबला करना होगा और पदक जीतने के लिए उन्हें अपने कौशल का पूरा उपयोग करना होगा।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि कायकिंग, कैनोइंग और रोइंग की प्रतियोगिताएं टिहरी में आयोजित की जाएंगी, जहां झील में अलग-अलग लेन बनाई जाएगी। कैनोइंग का एक हिस्सा सलालम शिवपुरी में होगा, और राफ्टिंग का आयोजन टनकपुर में होगा। एसोसिएशन की स्टडी के अनुसार, खेलों के समय टिहरी का तापमान 20 से 26 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि खिलाड़ी यूरोप में इससे भी ज्यादा ठंड में 10 से 15 दिन रहकर वाटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने के लिए अभ्यस्त हैं।
इन खेलों में तैराकी की प्रतियोगिताओं में पानी को गर्म रखने के लिए विशेष ऑटोमैटिक मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
#NationalGames #SwimmingCompetition #HotWaterPumps #WaterSports #WinterGames #UttarakhandSports #Kaying #Canoeing #Rowing #Rafting #ColdWeatherSports #SportsPreparation #Haldwani #TehriLake