पिथौरागढ़ – नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान रेखा यादव ने अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस द्वारा जनपद के सभी एंट्री प्वाइंटों पर सघन चेकिंग और नाकाबंदी की जा रही है।
इसी अभियान के तहत, कल देर शाम को पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। कोतवाली पिथौरागढ़ के एसएचओ ललित मोहन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाखनी तिराहे के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार (UK 04R 2002) को रुकवाकर जांच की। इस दौरान कार में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी प्रदीप महर, पुत्र स्व0 चंचल सिंह, निवासी जाखनी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया है।
पुलिस कप्तान रेखा यादव ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
गिरफ्तार अभियुक्त: प्रदीप महर, पुत्र स्व0 चंचल सिंह, निवासी जाखनी पिथौरागढ़।
बरामदगी: 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व एक कार (UK 04R 2002)।
बरामद शराब की कीमत: लगभग एक लाख रुपए।
मुकदमा: धारा 60/72 आबकारी अधिनियम।
#PithoragarhPolice #ElectionSafety #IllegalLiquorSeizure #RekhaYadav #ElectionSecurity #CrimeControl #PithoragarhNews #PoliceAction #UttarakhandPolice