पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पॉक्सो एक्ट के आरोपी को मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार…

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य प्रदेश से पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के कुशल मार्गदर्शन में की गई।

20 जनवरी 2025 को कोतवाली पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2 नवम्बर 2024 को पीयूष वर्मा ने उनकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री का शारीरिक शोषण किया। इस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 64 बीएनएस और 5/6/11/12 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी फरार था।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एसएचओ कोतवाली श्री ललित मोहन और एसओजी प्रभारी मनोज पांडेय शामिल थे। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी के ठिकाने का पता लगाया, और आरोपी को खजुराहो, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी पियूष वर्मा (19) पाण्डेगांव, पिथौरागढ़ का निवासी है। गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस मामले में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है और नाबालिक लड़की को न्याय दिलाने की दिशा में अहम सफलता प्राप्त की है।

#PithoragarhPolice #PocsoAct #JusticeForMinor #RekhaYadav #PiyushVermaArrested #CrimeNews #SuccessStory #PoliceSuccess #ChildProtection

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here